मायके गई थी पत्नी, पिता ने दोनों बच्चों का गला घोंटकर मार डाला; मेट्रो के आगे कूदकर खुदकुशी की
शालीमार बाग में दो बच्चों को मार कर खुदकुशी करने वाले मधुर ने जब बच्चों को मारा तो उसकी पत्नी रूपाली घर पर नहीं थी। रूपाली का मायका मॉडल टाउन में है। जो वहां गयी थी। उन्हें कुछ सामान भी संडे मार्केट से लेना था। आर्थिक तंगी इस घटना की वजह मानी जा रही है। रूपाली जब शाम करीब साढ़े छह बजे घर आई तो देखा…