मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में स्पाइसजेट के लाभ में 33% की बढ़ोतरी हुई है। तीसरी तिमाही में कंपनी को 73 करोड़ रुपए का लाभ हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 55.08 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था। इस दौरान स्पाइसजेट के कुल राजस्व में 54.78% की बढ़ोतरी हुई। तीसरी तिमाही में कंपनी का राजस्व 3,917.34 करोड़ रुपए रहा जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,486.8 करोड़ रुपए था।
स्पाइसजेट के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह ने कहा कि तीसरी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है। मैक्स विमानों की ग्राउंडिंग से मुनाफे पर असर पड़ने के बावजूद कंपनी अच्छा लाभ कमाने में कामयाब रही। एयरक्राफ्ट में तकनीक गड़बड़ियों के कारण पिछले साल दुनियाभर में बोइंग 737 मैक्स की उड़ाने रोक दी गई थी। उन्होंने कहा कि मैक्स विमानों के इस साल जनवरी से दुबारा परिचालन में आने की उम्मीद थी, लेकिन अब इसके लिए साल के मध्य तक इंतजार करना होगा। इससे कंपनी को नुकसान हो रहा है।
तीसरी तिमाही में स्पाइसजेट को 73 करोड़ रुपए का लाभ, 33% की बढ़ोतरी