शालीमार बाग में दो बच्चों को मार कर खुदकुशी करने वाले मधुर ने जब बच्चों को मारा तो उसकी पत्नी रूपाली घर पर नहीं थी। रूपाली का मायका मॉडल टाउन में है। जो वहां गयी थी। उन्हें कुछ सामान भी संडे मार्केट से लेना था। आर्थिक तंगी इस घटना की वजह मानी जा रही है।
रूपाली जब शाम करीब साढ़े छह बजे घर आई तो देखा कि 14 साल की बेटी समीक्षा और 6 साल के बेटे श्रेयांस अलग-अलग बिस्तर पर बेसुध पड़े हुए हैं और घर से मधुर गायब है। ऐसे में रूपाली ने बच्चों को उठाने की कोशिश की तो उनके शरीर में कोई हरकत नहीं हुई। उन्होंने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया। इसकी सूचना पीसीआर को करीब पौने सात बजे दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
मधुर को ढूंढ़ रही थी पुलिस, मिली खुदकुशी की खबर
इसके बाद पुलिस ने मधुर (44) की तलाश शुरू की तभी पता चला कि उसने हैदरपुर बादली मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी है। उसने शाम करीब पौने छह बजे ही खुदकशी की थी।
पुलिस को घटनास्थल से नहीं मिला सुसाइड नोट
उसके पास से कोई सुइसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस के मुताबिक मधुर काफी समय से कोई काम नहीं कर रहा था और डिप्रेशन में था। पूरे मामले की जांच जारी है। ये लोग ओल्ड गुप्ता कॉलोनी के रहने वाले हैं।